(ईन्यूज एमपी)- निकाय चुनाव के दूसरे चरण की गणना में आज सीधी जिले की नगर पालिका परिषद मे कांग्रेस ने अभूतपूर्व जीत अर्जित की है 24 वार्डों में से 14 वार्ड कांग्रेस के खाते में गए हैं जबकि भाजपा को महज 6 पार्षद ही नसीब हुए हैं वही आम आदमी पार्टी ने भी 1 वार्ड में जीत हासिल की है जबकि तीन निर्दलीय पार्षद विजई हुए हैं। जी हां आज निकाय चुनावों के परिणाम कांग्रेश की ओर ही रहे एक ओर कांग्रेस ने एक तरफा नगर पालिका परिषद सीधी पर अपना बहुमत साबित किया है तो नगर पंचायत चुरहट में भी 15 सीटों में कांग्रेस ने 10 अपने खाते में ले ली है, वही रामपुर नैकिन में भाजपा 8 और कांग्रेसी 7पर रही है जबकि नगर परिषद मझौली में भाजपा के 11 कांग्रेस के 2 और निर्दलीय के रूप में 2 प्रत्याशी विजई हुए हैं। गौर करें तो नगर पालिका परिषद सीधी में कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव में जीत गए हैं और कांग्रेस को एक तरफा बहुमत मिला है 24 में से 14 कांग्रेस के पार्षद जीत चुके हैं जबकि भाजपा को महज छह पार्षद जी मिल सके हैं आम आदमी ने एक सीट पर अपना खाता खोला है और तीन निर्दलीय चुनाव मैदान में जीते हैं आज के परिणामों पर गौर करें तो कांग्रेस के चार खाटी नेता आनंद सिंह चौहान दान बहादुर सिंह कुमुदिनी सिंह और विनोद मिश्रा ने जीत हासिल की है इन पर सभी की निगाहें थी वहीं नपा के वार्ड क्रमांक 19 जिस पर सभी की निगाहें थी वहां भाजपा प्रत्याशी पूनम सोनी ने पत्थर पर दूब उगाने का काम करते हुए भाजपा को जीत दिलाई है सिंगरौली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने भी सीधी जिले में अपना खाता खोला है। वर्तमान चुनाव में कई सारे समीकरण बने और बिगड़े हैं और उसका खामियाजा कहीं ना कहीं लंबे समय बाद भाजपा को भुगतना पड़ा है और नपा अध्यक्ष की कुर्सी अब कांग्रेस के पाले में है।