भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़़ क्षेत्र मे बिजली की आंख मिचौली के साथ बिजली विभाग की मनमानी से अघोषित बिजली कटौती,लगातार ट्रीप एवं लो बोल्टेज से एक तरफ जहां उपभोक्ता परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसल भी प्रभावित हो रही है। बताते चलें कि उपरोक्त फिटर का संचालन सिंगरौली जिले के सरई के समूद मे स्थापित सब सेंटर से होता है जहां लगभग भुईमाड़ एरिया ज्यादा ग्रामों में बिजली सप्लाई होती है लेकिन दुर्भाग्य है कि इस फिटर से अक्सर विद्युत सप्लाई या तो बंद कर दी जाती है या की विद्युत सुधार में देरी की जाती है चाहे जो भी हो लेकिन इस भीषण उमस भरी गर्मी में जहां उपभोक्ताओं को ना तो दोपहर में भरपूर बिजली मिलती है और ना ही रात में जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं किसानों द्वारा धान का बीज बोया गया है एवं मक्का की बुवाई भी कर दी गई है जिसे पानी की जरूरत होती है लेकिन पर्याप्त विद्युत सप्लाई ना होने से किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है जिस ओर जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कर विद्युत सप्लाई दुरुस्त करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है, इसी के साथ थाने में पहुंचने बालें लोगों को भी रिपोर्ट दर्ज कराने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस संदर्भ में थाना प्रभारी का कहना हैं कि सारा शासकीय कार्य बिजली से होता है, और बिजली ना होने के कारण संम्पूर्ण शासकीय प्रभावित हो रहा है, थाने आने बाले फरियादियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जनसेवा मे तत्पर रहने बाली पुलिस महज बिजली ना होने से लोगों की समस्या लेखबद्ध करने मे असमर्थ हैं।