सीधी(ईन्यूज एमपी)-अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि मे. रमा बीज भण्डार प्रो. रावेन्द्र मिश्रा गांधी चैक स्टेडियम रोड सीधी के बीज विक्रय एवं भण्डारण प्रतिष्ठान से दिनांक 14.06.2022 को मक्का बीज जानकी 9730 हाईब्रिड लाट नम्बर 215-केएनआरएल-3051 कोड नम्बर डीएसएस-01 का नमूना लिया जाकर परीक्षण हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला रीवा भेजा गया था। जो बीज परीक्षण प्रयोगशाला रीवा के द्वारा प्राप्त विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर उक्त नमूना का परिणाम अमानक पाया गया है। उन्होने बीज नियंत्रण आदेश 1983 का पालन में उक्त मक्का बीज जानकी 9730 हाईब्रिड का भण्डारण एवं विक्रय प्रतिबंधित किया है। उन्होने मे. रमा बीज भण्डार प्रो. रावेन्द्र मिश्रा गांधी चैक स्टेडियम रोड सीधी अमानक मक्का बीज जानकी 9730 हाईब्रिड लाट नम्बर 215-केएनआरएल-3051 कोड नम्बर डीएसएस-01 के भण्डारण एवं विक्रय के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 07 दिवस के अंदर तर्क संगत जवाब उचित माध्यम से चाहा गया है। तर्क संगत जवाब उचित माध्यम से प्राप्त नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय वैधानिक कार्यवाही का निर्णय लिया जावेगा।