सीधी (ईन्यूज एमपी)- पंचायत चुनावों को लेकर सीधी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, अमिलिया की तर्ज पर जिला पंचायत वार्ड 17 कुबरी के परिणामों पर भी हाई कोर्ट द्वारा रोंक लगा दी गई है। लेकिन शेष वार्डों का टेबुलेशन और प्रमाण पत्र की प्रक्रिया आज होगी। जी हां त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर चल रही उठापटक से राजनीतिक पारा गर्म हो गया है और एक बड़ी खबर यह है कि जिला पंचायत वार्ड अमिलिया और कुबरी के टेबुलेशन परिणाम और प्रमाण पत्र पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है वार्ड अमिलिया को लेकर कोर्ट गए हुए अभ्यर्थियों के बाद कोर्ट ने अमिलिया पर पहले रोक लगाई थी और उसी की तर्ज पर कुबरी वार्ड भी रोंक की श्रेणी में आ गया है । बता दें कि जिले के वरिष्ठ संविदाकार जीवेन्द्र सिंह लल्लू की पुत्रवधू पूजा सिंह ने हाई कोर्ट जबलपुर में पंचायत चुनाव कि गणना को दोषपूर्ण बताते हुए याचिका दायर की थी और अमिलिया का उदाहरण दिया था जिसके बाद हाईकोर्ट ने कुवरी वार्ड के टेबुलेशन परिणाम की घोषणा और प्रमाण पत्र पर रोक लगा दी है शेष वार्डों के जिला पंचायत सदस्यों के लिए आज टेबुलेशन किया जाएगा और उसके बाद परिणाम की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। लेकिन हाईकोर्ट की रोंक के वाद आज रामजी सिंह की पत्नी और देवेन्द्र सिंह दादू की पत्नी श्रद्धा सिंह को चुनाव परिणाम घोंषित नही किया जायेगा और न ही उन्हे प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।