enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनपद में एक मत से भी जीते उम्मीदवार

जनपद में एक मत से भी जीते उम्मीदवार

सीधी(ईन्यूज एमपी)- त्रिस्तरीय पंचायती राज के आम चुनाव 2022 के पंच, सरपंच व जनपद सदस्यों की मतगणना के बाद सारणीकरण उपरांत परिणामों की घोषणा हो गई। सरपंच पद हेतु सीधी जनपद की करूईखांड पंचायत में सरपंच हेतु बराबर मत पाने वाले दो उम्मीदवारों का फैसला टास से हुआ वही मझौली व रामपुर नैकिन जनपद सदस्य के उम्मीदवार मात्र 1-1 मत से विजयी घोषित किये गये।
सर्वाधिक मतों से जीतने वालों में सीधी जनपद के वार्ड 12 के प्रत्याशी प्रदीप कुमार पिता राम शरण सिंह रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सूर्य प्रताप सिंह पिता भैयालाल सिंह को 2614 मतों से शिकस्त दी। प्रदीप को 4027 व सूर्य प्रताप को 1413 मत मिले। दूसरे स्थान पर मझौली जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 की उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद बहादुर सिंह चौहान शेरगांव की पुत्री सुनैना सिंह को ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपिका द्विवेदी को 2407 मतों से पराजित किया। सुनैना को 2490 मत व दीपिका को मात्र 483 मत मिले।

Share:

Leave a Comment