सीधी ( ईन्यूज एमपी) नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिले के नगर पालिका परिषद सीधी तथा नगर परिषद चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में पार्षद पदों के लिए मतदान आज कराया जा रहा है । इस चरण में 73 हजार 986 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर पालिका परिषद सीधी के 42 हजार 522 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 21 हजार 767 पुरूष, 20 हजार 742 महिला तथा 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार नगर परिषद चुरहट में 5 हजार 941 पुरूष, 5 हजार 675 महिला एवं अन्य 1 सहित कुल 11 हजार 617 मतदाता, रामपुर नैकिन में 5 हजार 01 पुरूष, 4 हजार 906 महिला सहित कुल 9 हजार 907 मतदाता एवं मझौली में 5 हजार 60 पुरूष, 4 हजार 891 महिला सहित कुल 9 हजार 951 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। बता दें कि नगर पालिका परिषद सीधी के 24 वार्डों के 137 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल मतदाता करेंगे जिसके लिए आज मतदान दल रवाना हो चुका है, सीधी शहर के 24 वार्डो में 137 विभिन्न राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में है , शहर में मतदान के लिए कुल 56 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं ।