सीधी (ईन्यूज एमपी)- आखिरी चरण के पंचायत चुनाव की गणना करीब-करीब पूर्ण हो चुकी है अब केबल टेबुलेशन शेष है , कल 8 जुलाई को हुए मतदान के बाद मतदान केंद्रों में ही मतगणना कराई जा चुकी है जिससे पंच सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के विजई प्रत्याशियों के अघोषित नाम सामने आ रहे हैं। जी हां बतादें कि मतदान के बाद शुरू हुई मतगणना में पंच सरपंच के प्रत्याशियों का आंकड़ा तो तुरंत ही प्राप्त हो गया था लेकिन जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के रुझान देर रात से आने शुरू हुए हैं अब तक की गणना की बात करें तो कई चर्चित पंचायतों में चर्चित व्यक्ति सरपंच चुने जा चुके हैं। जबकि जनपद सदस्यों की बात करें तो जनपद सीधी के विजयपुर वार्ड से धर्मेंद्र सिंह परिहार,जनपद सीधी के उपनी वार्ड से प्रीती अनिल सिंह, रामपुर वार्ड से नीतू संदीप सिंह,जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 14 डेम्हा से रविराज सिंह चौहान की पुत्रवधू जया जीत सिंह,बढ़ौरा से चन्द्रकला लक्ष्मीकांत शुक्ला सहित अन्य विजई बताये जा रहे हैं । वही जिला पंचायत सीधी के वार्ड सेमरिया से श्रीमती सरस्वती बहेलिया , अमरबाह से के डी साकेत, गांधीग्राम से पूजा सिंह, मबई से मनोज सिंह , विजयपुर वार्ड से चंद्रवती साकेत के चुनाव जीतने की खबर है। हलाकि अभी सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के जीत की अधिकारिक घोंषणा नही की गई है । शोषल मीडिया में निर्वाचित होने की खबर पर विधिमान्य तरीके से निर्वाचन की घोंषणा टेबुलेशन बाद ही हो पायेगी ।