सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज आखिरी चरण के मतदान में जनपद पंचायत सीधी की 88 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहे हैं जिसमें मतदाता पंच सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जी हां बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आज आखिरी चरण में जनपद पंचायत सीधी के 88 पंचायतों में मतदान होंगे इसके लिए 364 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 222688 मतदाता मतदान करेंगे, तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के लिए 47, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 147 और 1200 से ऊपर सरपंच पद के उम्मीदवारों के आज भाग्य का फैसला होने वाला है मतदाता इनके भाग्य को मतपेटी में कैद करेंगे साथ ही सभी मतदान केंद्रों में मतगणना भी आज ही कराई जाएगी इस हिसाब से सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एमआर खान पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भ्रमण कर मतदान केंद्रों का जायजा लिया जाएगा।