सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन एवं मझौली में चुनाव संपन्न हुए जहां 3:00 बजे तक रामपुर नैकिन में 66.3% मतदान हुए तो वही मझौली में 77.40प्रतिशत मतदान किया गया। जी हां बता दे कि सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक हुए मतदान में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 59228 पुरुषों एवं 62 272 महिलाओं ने मतदान किया इस प्रकार रामपुर नैकिन में कुल 121500 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका प्रतिशत 66.3 रहा जबकि जनपद पंचायत 37428 पुरुष एवं 39 520 महिलाओं ने मतदान किया और मझौली में कुल 76948 लोगों ने मतदान किया मझौली का मतदान प्रतिशत 77.40% रहा। दोनों जनपदों के आंकड़ों पर गौर करें तो महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा रही है सुचारू रूप से अभी तक मतदान संपन्न हुए हैं।