सीधी (ईन्यूज एमपी)-आज दिनांक 30-06-2022 को शहर के प्राचीन विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी का सी एम राइज के रूप में चयनित होने के बाद बच्चों को कक्षा 6 में प्रवेश देने हेतु सभी प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्राओं को अपना भाग्य आजमाने का अवसर दिया गया निर्धारित सीट से अधिक आवेदन जमा हो जाने पर दोपहर 2:00 बजे लाटरी प्रक्रिया से सभी अभिभावक एवं छात्राओं के सामने दो अप्रवेसीय कन्याओं से चिट उठवाकर कुल 34 छात्राओं का चयन किया गया, तथा आज दिनांक 30-06-2022 को बच्चों को कक्षा 6 में प्रवेश दिया गया । जिन छात्राओं का कक्षा 6 में चयन हुआ उन में खुशी की लहर दौड़ उठी सभी बच्चे बहुत खुश और प्रसन्न दिखे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा कार्यालय सीधी से जिला प्रतिनिधि श्री अशोक कुमार तिवारी जी एडीपीसी रमसा उपस्थित रहे, प्राचार्य श्री रामाधार पांडेवा जी एवं उप प्राचार्य सी एम राइज श्री सुभाष चंद्र पटेल जी की उपस्थिति में लॉटरी सिस्टम का शुभारंभ किया गया । पूर्व काल से ही शिक्षा को निशुल्क रूप देने की परंपरा चली आ रही है वहीं वर्तमान में निजी विद्यालयों में कुछ लोगों द्वारा धन अर्जित करने का धंधा बना लिया गया है ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एक नई सौगात के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल प्रारंभ की गई है जिसके तहत अब दावा किया जा रहा है कि पुरानी परिपाटी को बंद करते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा सी एम राइज योजना के तहत उत्कृष्ट एवं निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी । श्री सुभाष चंद्र पटेल जी उप प्राचार्य सी एम राइज विद्यालय सीधी ने बताया कि सी एम राइज योजना के तहत शहर के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सीधी को चयनित किया गया है स्कूल में बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी ऐसा प्रयास किया जा रहा है, बच्चे अपना सुनहरा भविष्य देख सकते हैं समाज में अच्छा कार्य करेंगे और अच्छा रास्ता चुन सकेंगे । अजीता द्विवेदी शिक्षिका सी एम राइज सीधी