enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बैलेट पेपर में गड़बड़ी सिहावल में कल फिर रिपोल कराने प्रशासन ने आयोग को भेजा प्रस्ताव ....?

बैलेट पेपर में गड़बड़ी सिहावल में कल फिर रिपोल कराने प्रशासन ने आयोग को भेजा प्रस्ताव ....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में पहले चरण के संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत सिहावल से कुछ पॉलिंग बूथों में रिपोल कराने की की कवायत तेज हो गई है जंहा पर कल प्रृथक से मतदान कराने को लेकर कलेक्टर सीधी द्वारा निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है।

जी हां बता दें कि कल संपन्न हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में सिहावल और कुसमी जनपद के समस्त ग्रामों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई जहां सिहावल जनपद के जिलापंचायत वार्ड क्रमांक 16 के मतदान केन्द्र गजरहा और वार्ड क्रमांक 17 स्थित बेलहा मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रिपोल की मांग तेजी से उठ रही है । शिकायत है कि मतपत्रों में तकनीकी गड़वड़िया सामने आई है यही कारण है कि कलेक्टर एम.आर .खान द्वारा निर्वाचन आयोग को रिपोलिंग हेतु प्रस्ताव भेजा गया है और दोनो मतदान केन्द्रों में रिपोलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । समझा जाता है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा रिपोल कराये जाने की सैंद्धांतिक सहमति उपरांत कल फिर से दो केन्द्रों में बोट डाले जायेंगें ।

Share:

Leave a Comment