सीधी (ईन्यूज एमपी)- त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण में विकासखंड सिहावल एवं कुसमी में आज 25 जून 2022 को मतदान हो रहे हैं। सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल के 100 ग्राम पंचायतों और कुशमी जनपद के 42 ग्राम पंचायतों में पहले चरण का चुनाव 25 जून को होगा। बीते कई दिनों से प्रत्याशी चुनावी मैदान में मतदाताओं को मनाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे। बता दें कि जनपद पंचायत सिहावल के 100 ग्राम पंचायतों के कुल 347 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनके 1678 वार्डों हेतु 210649 मतदाता मतदान करेंगे वही जनपद पंचायत कुसमी के 42 ग्राम पंचायत हेतु कुल 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 643 वार्डों में 59145 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग। जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतदान केंद्र स्तरीय मतगणना प्रारंभ होगी पर परिणामों की घोषणा नहीं की जाएगी। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान तथा पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सिहावल निर्वाचन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने सामग्री वितरण तथा वापसी के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए है। साथ ही निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं एवं दिनांक 24 एवं 25 जून 2022 को निर्बाध आवागमन के दृष्टिगत निम्नलिखित निर्देश दिये गये है जो निम्नानुसार है:- 1. बहरी अमिलिया सिहावल रूट पर सभी भारी वाहन दिनांक 24-25/06/2022 एवं 28/06/2022 को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। 2. अमिलिया से सिहावल रूट पर उक्त दिनांक को सभी वाहन पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 3. सिहावल मार्केट की तरफ आने वाले समस्त वाहन लदबद तिराहे से बांकी रोड़ होते हुये बांकी तिराहे से आगे बढेगे। 4. लदबद तिराहे से सिहावल मार्केट होते हुये बांकी तिराहा तक नो एंट्री जोन रहेगा। 5. बघोर तरफ से आने वाले समस्त वाहन बांकी तिराहे से कोदौरा रूट पर आगे बढ़ेगे। भ्रमण के दौरान SDM सिहावल, SDOP चुरहट, थाना प्रभारी अमिलिया आदि उपस्थित रहे।