सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले का जनपद पंचायत कुसमी चुनाव के मामले में बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है। क्योंकि यहां आदिवासी अंचल होने की वजह से यहां जन जागरूकता का अभाव होता है। साथ ही यह छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा होने की वजह से इसमें संवेदनशीलता और भी अधिक बढ़ जाती है। 7 वर्ष बाद इस बार का चुनाव हो रहा है जिस पर प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस बार के चुनाव में लोग सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक ही अपना वोट डाल सकेंगे। प्रशासन ने भी सारे पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं सभी जगह है छत्तीसगढ़ की सीमा में पुलिस अलर्ट है कोई भी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने पाए इसके लिए अलग से पुलिस बल को तैयार कर दिया गया है। कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत इस बार 42 ग्राम पंचायतों में 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 59145 मतदाता अपने जन प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। प्रशासन ने भी इस बार बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने का फैसला लिया है। पंच पद के लिए सफेद सरपंच के लिए नीला जनपद सदस्य के लिए पीला वा जिला पंचायत के लिए गुलाबी वैलेट पेपर का उपयोग किया जाएगा। *पोलिगं पार्टियो को किया गया रवाना।* जिला कलेक्टर के निर्देश पर कुसमी एसडीएम आर.के सिन्हा,एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन द्विवेदी के द्वारा समस्त बूथो में पंचायती चुनाव कराने के लिए चुनाव सामग्री पार्टियों को देते हुए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के मैदान से उन्हे विशेष वाहन से वैठाकर पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है बताते चले कि 25जून को कुसमी मे प्रथम चरण मे मतदान होने जा रहा है। इस लिये प्रत्येक पंचायतो मे मतदान शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए को सुरक्षा व्यवस्था के साथ पार्टी भेजने के कार्य में अधिकारी लगे रहे, वही बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए शासकीय उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय में वाटर प्रूफ पंडाल,वेहतर साउण्ड,अधिकारियो एवं कर्मचारियों के लिए नाश्ते भोजन की व्यवस्था अधिकारियों ने बेहतर की गई थी। इसके साथ साथ पोलिंग बूथो पर पार्टी के सोने के लिए चारपाई की व्यवस्था करने प्रकाश की व्यवस्था एवं भोजन की वेहतर व्यवस्था करने के निर्देश पोलिगं मे पदस्त कर्मचारियो को एसडीएम सीईओ के द्वारा दिया गया है।