enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिहावल और कुशमी में मतदान कल , आज करेंगें पार्टी रवाना...

सिहावल और कुशमी में मतदान कल , आज करेंगें पार्टी रवाना...

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार कल से थम गया। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को होना है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल एवं कुसमी के मतदान हेतु कर्मचारी जनपद मुख्यालय पहुंच चुके हैं जहां से आज वह अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल तैनात किए गए संवेदनशील केंद्रों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश हैं , कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा मतदान केंद्रों और स्ट्रांग दोनों का निरीक्षण भी कल कर लिया गया है।


सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल के 100 ग्राम पंचायतों और कुशमी जनपद के 42 ग्राम पंचायतों में पहले चरण का चुनाव 25 जून को होगा। बीते कई दिनों से प्रत्याशी चुनावी मैदान में मतदाताओं को मनाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे।

बता दें कि जनपद पंचायत सिहावल के 100 ग्राम पंचायतों के कुल 347 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनके 1678 वार्डों हेतु 210649 मतदाता मतदान करेंगे वही जनपद पंचायत कुसमी के 42 ग्राम पंचायत हेतु कुल 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 643 वार्डों में 59145 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतदान केंद्र स्तरीय मतगणना प्रारंभ होगी पर परिणामों की घोषणा नहीं की जाएगी।

Share:

Leave a Comment