enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने सिहावल में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, सिहावल अमिलिया मार्ग में भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध....

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने सिहावल में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, सिहावल अमिलिया मार्ग में भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण में विकासखंड सिहावल एवं कुसमी में 25 जून 2022 को मतदान किया जाएगा। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान तथा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सिहावल में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने सामग्री वितरण तथा वापसी के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए है। साथ ही निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिहावल नीलाम्बर मिश्रा ने बताया कि मतदान दलों के निर्बाध आवागमन के दृष्टिगत दिनांक 24 एवं 25 जून 2022 को सिहावल अमिलिया मार्ग में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मतदान दलों के सदस्य जो स्वयं के चार पहिया वाहन से आयेंगे उनके पार्किंग की व्यवस्था तहसील कार्यालय सिहावल के पीछे, अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग तहसील कार्यालय के आगे रहेगी। दो पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था वन विभाग के कार्यालय के पास रहेगी।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने मतदान दल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ठहरने के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण अवलोकन किया।

Share:

Leave a Comment