सीधी (ईन्यूज एमपी) नगरीय निकाय चुनाव के लिए जमा कराए गए नामांकन पत्रों का परीक्षण आज सोमवार को किया जाएगा। सभी रिटर्निंग अधिकारी जांच करेंगे। जांच में नियमानुसार जानकारी न पाए जाने पर नामांकन निरस्त किए जाएंगे। जबकि विधिवत जानकारी देने वाले उम्मीदवार चुनाव के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार 22 जून तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। इस बीच उन्हें बी-फार्म भी जमा करना होगा। जिसका बी-फार्म जमा नहीं होगा, वह राजनीतिक दल का अधिकृत उम्मीदवार न होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में रहेगा। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना 11 जून को जारी की गई है। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो 18 जून तक चला। इस दौरान नगर पालिका परिषद सीधी के 24 वार्डो हेतु कुल 160 उम्मीदवार अभी मैदान में हैं। निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को सभी रिटर्निंग अधिकारी क्षेत्र में जमा कराए गए नामांकन पत्रों का परीक्षण करेंगे। देर शाम तक यह भी पता चल जाएगा कि त्रुटिपूर्ण जानकारी देने के कारण कितने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। दो दिन बाद नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख (22 जून) है। इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी।इसी तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रत्याशियों को हो जाएगा। बता दें कि नगर पालिका परिषद सीधी के 24 वार्डों में पार्षदों के लिए चुनाव की सरगर्मी तेज है। नगर पालिका क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए 56 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। नगर पालिका के चुनाव में 42 हजार 508 मतदाता हैं। इनमें पुरूष मतदाता 21 हजार 784 व महिला मतदाता 20 हजार 742 और अन्य मतदाता 2 हैं