enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर शिक्षकों के लिए खड़ी करेंगे खाट, आवेदन देकर शिक्षक संघ ने की मांग....

सीधी कलेक्टर शिक्षकों के लिए खड़ी करेंगे खाट, आवेदन देकर शिक्षक संघ ने की मांग....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी से खटिया पलंग सहित अन्य सुविधाओं की मांग की गई है । यह डिमांड बालाघाट जिले के एसडीएम बैहर द्वारा जारी एक आदेश को आधार बताया गया है , जिसमें उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान खटिया मचिया सहित मूलभूत आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आदेशित किया गया है।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र ने एसडीएम के आदेश का जिक्र करते हुये सारी मांगे की गई हैं उक्त आदेश में एसडीएम बैहर द्वारा 3 जनपदों के सीईओ को पत्र लिखकर कहा गया है कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों में मतदान दलों के कर्मचारियों हेतु पेयजल, शौचालय ,खटिया पलंग तथा विषैले कीड़ों सांप बिच्छू से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। इसी का हवाला देते हुए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान से मांग की गई है कि पंचायत चुनाव 2022 में संलग्न कर्मचारियों का बीमा कराया जाय।
निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। राज्य शिक्षा केंद्र की कार्यवाही निर्वाचन तक शिथिल कराया जाय। निर्वाचन कार्य मे लगे कर्मचारियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाने हेतु वाहन व्यवस्था कराई जाय
मानसून को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय स्तर पर मतदान दलों के रात्रि विश्राम हेतु खटिया / पलंग की व्यवस्था की जाय साथ ही विषैले कीड़े सर्प बिच्छू से बचाव हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्था भी की जाय।
पी-4 अधिकारी की नियुक्ति की जावे।
ब्लाक स्तर पर पुनः प्रशिक्षण की व्यवस्था के निर्देश को शिथिल किया जावे।

Share:

Leave a Comment