enewsmp.com
Home क्राइम कलेक्टर ने की रासुका की कार्रवाई, एक अपराधी को भेजा जेल, 5 किए जिलाबदर .....

कलेक्टर ने की रासुका की कार्रवाई, एक अपराधी को भेजा जेल, 5 किए जिलाबदर .....

रीवा(ईन्यूज एमपी)- रीवा जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने रासुका की कार्रवाई करते हुए एक को जेल भेजा है, वहीं पांच का जिलाबदर किया है। जानकारी के अनुसार जिला दंडाधिकारी ने दिव्यांश शुक्ला पिता स्व. रावेन्द्र शुक्ला उम्र 24 वर्ष निवासी गढ़ी थाना जनेह हाल निवास विभीषण नगर बोदाबाग थाना विश्वविद्यालय रीवा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरुद्ध करने के आदेश दिये हैं।
इसके अतिरिक्त राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत पांच आदतन अपराधियों को जिलाबदर किये जाने का आदेश दिया है। उन्होंने राहुल चिकवा निवासी चिकान टोला थाना सिटी कोतवाली, अमर उर्फ अमर बहादुर केवट निवासी उमरी थाना चोरहटा, रजनीश सिंह निवासी मध्येपुर थाना चोरहटा, रामकृष्ण उर्फ कृष्णा यादव निवासी रौसर थाना चोरहटा एवं नरेश साकेत निवासी निराला नगर थाना विश्वविद्यालय को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की सीमा से बाहर किए जाने का आदेश जारी किया है।

Share:

Leave a Comment