enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुशमी एसडीएम व एसडीओपी ने जाना सीमावर्ती पोलिंग बूथों का हाल, पंचायत चुनाव को लेकर जारी है निरीक्षण..

कुशमी एसडीएम व एसडीओपी ने जाना सीमावर्ती पोलिंग बूथों का हाल, पंचायत चुनाव को लेकर जारी है निरीक्षण..

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- भुईमाड़ थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को कुशमी एसडीएम आर के सिन्हा एवं एसडीओपी कुशमी रोशनी सिंह ठाकुर ने भुईमाड़ थाना क्षेत्र में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान भुईमाड़ थाना क्षेत्र के करैल, धोरबंधा, केशलार, भुईमाड़, गैवटा, देवरी सोनगढ सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों पोलिंग बूथों पर पहुंचकर शौचालय, विद्युत, सड़क आदि व्यवस्था कि जानकारी प्राप्त की, एवं जिन मतदान केंद्रों मे व्यवस्था सभी नहीं पाई गई वहां के पंचायत सचिवों एवं संबधित को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं, पंचायत चुनाव के दौरान सरकार की ओर से जो भी मानक निर्धारित किए गए हैं, उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, इस दौरान एसडीएम कुशमी आर के सिन्हा ने कहा कि शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण चुनाव करने की अपील की। तो वहीं कुशमी एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर ने कहा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं और सभी लोग प्रशाशन की मदद करें। इस दौरान एसडीएम कुशमी आर के सिन्हा, एसडीओपी कुशमी रोशनी सिंह ठाकुर,भुईमाड़ थाना के स्टाफ सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, इस दौरान सीधी सिंगरौली बार्डर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।



*भुईमाड़ बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment