रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के मऊगंज अनुभाग से सरिया चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों पहले नईगढ़ी थाना सहित गढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सरिया चोरी की वारदातें हुई थी। ऐसे में प्रकरण दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की। तभी हाईवे में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक संदिग्ध बदमाश और लोडिंग वाहन दिखा। साइबर सेल की मदद से एक आरोपी तक पुलिस पहुंची। जिसको पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी गैंग निकली। दावा है कि ये गैंग रीवा जिले के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में 14 चोरियां कर चुकी है। इस मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन बदमाश अभी फरार है। वहीं 3 लोडिंग वाहन सहित 95 क्विंटल सरिया पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस जांच में हाथ लगा था एक बदमाश एसपी नवनीत भसीन ने 14 चोरियों का खुलासा किया। कहा बीते कुछ माह से सरिया चोरी करने वाली गैंग जिले में सक्रिय थी। जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 जगहों पर सरिया चोरी कर चुके थे। पिछले कुछ दिनों पहले कुछ बदमाशों के बारे में गोपनीय जानकारी निकलकर सामने आई। जांच में पता चला कि चोरों की टोली लोहे की सरिया रात्रि में चोरी करती है। तीन आरोपी फरार इसके बाद फुटकर तरीके से सरिया बिक्री कर देती है। साथ ही मिलने वाले रुपए से बाइक, पिकअप वाहन खरीद लेती थी। ऐसे में 6 बदमाशों को पकड़कर घटना में प्रयुक्त 3 लोडिंग वाहनों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही लाखों रुपए की सरिया और वाहनों को बरामद माल खरीदने वालों की तलाश की जा रही है। जबकि 3 फरार आरोपियों को पकड़ने दबिश दी गई है। ये आरोपी गिरफ्तार पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों में देवेन्द्र सिंह पुत्र रामबकश सिंह पटेल (29) निवासी जमुना थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना, अमर पटेल पुत्र रामराज पटेल (20) निवासी हरिजन बस्ती ढेकहा, जय सिंह उर्फ रज्जू पुत्र रविराज सिंह (26) निवासी हरिजन बस्ती ढेकहा, अरुण द्विवेदी पुत्र अवधेश द्विवेदी (28) निवासी भिटवा थाना चोरहटा, अमन साकेत उर्फ कल्लू पुत्र अशोक साकेत (19) निवासी ढेकहा थाना सिविल लाइन, अरूण सोंधिया पुत्र राजेन्द्र सौंधिया (19) निवासी ढेकहा थाना सिविल लाइन शामिल है। इन थानों में दर्ज था अपराध मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि रायपुर कर्चुलियान थाने में 4 अपराध, गढ़ थाने में 2 अपराध, नईगढी थाने में एक अपराध, विश्वविद्यालय थाने में 2 अपराध, मऊगंज थाने में एक, पनवार थाने में एक अपराध, अतरैला थाने में एक अपराध, सतना जिले के ताला थाने में एक अपराध और रामपुर बघेलान थाने में एक प्रकरण दर्ज था। तीन लोडिंग वाहन सहित बाइक जब्त पुलिस ने 6 बदमाशों से 95 क्विंटल लोहे का सरिया कीमती 6 लाख, लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 2308 कीमती 4.80 लाख (चोरी के रूपयों से खरीदा गया), लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 3315 कीमती 7 लाख (घटना में प्रयुक्त वाहन), लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 2643 कीमती 5 लाख (घटना में प्रयुक्त वाहन), बाइक क्रमांक एमपी 17 एमके 5527 कीमती 50 हजार (चोरी के रूपयों से खरीदी गई) शामिल है।