enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट, मझौली और रामपुर नैकिन नगरपरिषद में बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी , शरदेन्दु तिवारी ने .....

चुरहट, मझौली और रामपुर नैकिन नगरपरिषद में बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी , शरदेन्दु तिवारी ने .....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- नगरी निकाय चुनावों के नामांकन के आखिरी दिन से 1 दिन पहले आज भाजपा ने चुरहट मझौली एवं रामपुर नैकिन नगर परिषदों में अपने पार्षद उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बीजेपी प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी ने चुरहट और रामपुरनैकिन नगर परिषद के टिकिट वितरण में पार्टी गाइडलाइंस और क्षेत्रीय जातीय संतुलन को ख्याल में रखते हुये पार्षदों को टिकिट दिया है । जबकि कांग्रेस के टिकिट में जातीय संतुलन कम दिखाई देता है ।

जी हां बतादें कि 2 दिन पूर्व भाजपा ने नगर पालिका परिषद सीधी के सभी 24 वार्डों के उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे और उसके बाद कल कांग्रेस ने नगर पालिका परिषद सीधी समेत चुरहट रामपुर नैकिन व मझौली नगर परिषद के कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम एक साथ घोषित कर दिए थे लेकिन भाजपा ने नगर परिषद के प्रत्याशियों के नाम आज घोषित किए हैं।

भाजपा द्वारा जारी किए गए नगर परिषदों के उम्मीदवारों के नाम कुछ इस प्रकार है । सर्वप्रथम नगर परिषद चुरहट की जारी सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 विक्रम यादव, वार्ड क्रमांक 2 संजू रावत, वार्ड क्रमांक 3 नरेंद्र मणि पांडे, वार्ड क्रमांक 4 चिंतामणि कोल, वार्ड क्रमांक 5 राजबहोर बंसल,वार्ड क्रमांक 6 ललिता शर्मा वार्ड क्रमांक 7 रजनी केवट वार्ड क्रमांक 8 सरोज गुप्ता वार्ड क्रमांक 9 शांति पटेल वार्ड क्रमांक 10 राजकली पटेल वार्ड क्रमांक 11 शैलेंद्र कुमार गुप्ता वार्ड क्रमांक 12 प्रियंका पटेल वार्ड क्रमांक 13 सूर्यभान पटेल वार्ड क्रमांक 14 संगीता साकेत, वार्ड क्रमांक 15 रिंकू पटेल के नाम पर बीजेपी ने विधायक सरदेन्दु तिवारी ने हरी झण्डी दिखाई है ।

वंही चुरहट विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद रामपुर नैकिन के वार्ड क्रमांक 1 अनारकली कोल वार्ड क्रमांक 2 नरेंद्र सिंह , वार्ड क्रमांक 3 नागेंद्र सिंह वार्ड क्रमांक चार गुड़िया साकेत ,वार्ड क्रमांक 5 रामकुमार साहू , वार्ड क्रमांक 6 नारायण देवी गुप्ता, वार्ड क्रमांक 7 सावित्री साहू , वार्ड क्रमांक 8 श्रीमती गीता बसोर , वार्ड क्रमांक 9 आनंद बिहारी मिश्रा , वार्ड क्रमांक 10 शीला कोल, वार्ड क्रमांक 11 मीरा गुप्ता , वार्ड क्रमांक 12 राजकुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक 13 संगीता गुप्ता, वार्ड क्रमांक 14 रवि साकेत वार्ड क्रमांक 15 उषा मिश्रा का नाम शामिल है ।

तीसरी ओर धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम की सहमति उपरांत नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 1 रजुआ सिंह , वार्ड क्रमांक 2 मीना सिंह, वार्ड क्रमांक 3 मीराबाई रजक, वार्ड क्रमांक 4 सुशीला सिंह, वार्ड क्रमांक 5 पार्वती कोल ,वार्ड क्रमांक 6 लवकेश सिंह, वार्ड क्रमांक 7 उदयभान यादव , वार्ड क्रमांक 8 हितेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक 9 शंकर प्रसाद गुप्ता, वार्ड क्रमांक 10 रंजना गुप्ता ,वार्ड क्रमांक 11 गोविंद प्रसाद साकेत ,वार्ड क्रमांक 12 अवधेश कोल वार्ड क्रमांक 13 हिमांशु तिवारी, वार्ड क्रमांक 14 शांति बाई कुशवाहा एवं वार्ड क्रमांक 15 से सुधा तिवारी को बीजेपी ने पार्षद का टिकिट दिया है ।

Share:

Leave a Comment