सीधी (ईन्यूज एमपी)- ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल पडैनिया में आज समर कैंप का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह परिहार व जनपद पंचायत सीधी कि अध्यक्ष शकुंतला धर्मेंद्र सिंह परिहार सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे । बता दें कि जिले में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 7 दिनों का समर कैंप आयोजित किया गया था इसमें बच्चों को संगीत डांस आर्ट एंड क्राफ्ट सहित पठन-पाठन की विभिन्न विधाओं का अभ्यास कराया गया ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल सीधी जिले का एकलौता ऐसा बढ़ता स्कूल है जहां संपूर्ण शिक्षक व उनकी टीम बाहर से आए हुए हैं जिनके द्वारा बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास की पहल की जा रही है स्कूल के शिक्षकों द्वारा बताया गया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु तरह तरह की गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नवनिर्मित ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल सर्व सुविधाओं से युक्त है जहां पर सर्व सुविधा युक्त हाईटेक विद्यालय भवन लाइब्रेरी व खेल मैदान स्थित है। समर कैंप के आज सातवें दिन समापन समारोह में बच्चों द्वारा गीत,डांस और विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाने का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं आम जनों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई