enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-अभ्यर्थियों को राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलने होगे पृथक से खाते, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश.....

सीधी-अभ्यर्थियों को राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलने होगे पृथक से खाते, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका सीधी, नगर परिषद चुरहट/मझौली/रामपुर नैकिन में निर्वाचन अभ्यर्थियों का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोलना सुनिश्चित करें तथा नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा जिला सीधी तथा संबंधित नगरीय निकाय रिटर्निंग आफिसर को अवगत करावें।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 संपन्न होने जा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय/नगर पालिका निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी की निर्देशिका (अक्टूबर 2020) के पेज क्रमांक 231 में आयोग निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत कराये जाने के लिए चेकलिस्ट के बिन्दु क्रमांक 02 अनुसार ‘‘नगरीय निकाय के अध्यक्ष तथा पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत किये जाने की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क की स्थापना की जाये, जिससे अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन दिया जा सकें और निर्वाचन व्यय लेखा संधारण के लिए पृथक से राष्ट्रीयकृत बैंक में एक खाता खोलने का प्रबंध किया जाये और इस कार्य हेतु बैंक के काउण्टर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्थापित करें।’’

Share:

Leave a Comment