सीधी (ईन्यूज एमपी)- वन विभाग द्वारा शहर के करीब भटकते राष्ट्रीय पक्षी मोर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया है। बता दे कि वन मंडल सीधी कंट्रोल रूम मे सूचना दी गई कि भारत गैस एजेंसी सीधी पडैनिया के पास एक मोर घूमते हुए दो-तीन दिन से दिख रहा है,और आवारा कुत्तों या फिर किसी अन्य के द्वारा उसे नुकसान पहुंचाया जा सकता है, मोर को पकड़वा कर जंगल में छोड़ जाएं जिसके बाद वन मंडल अधिकारी सीधी द्वारा टीम गठित कर वन परिक्षेत्र अधिकारी नीलेश दुवेदी के सानिध्य में वनरक्षक पंकज मिश्रा एवं परिक्षेत्र सहायक राधे साकेत द्वारा स्थल पर पहुंचकर मोर को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है।