enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- आदिवासी महिला ने कलेक्टर से लगाई गुहार, सरपंची का पर्चा भरने के बाद गुम हो गया नाम....

सीधी- आदिवासी महिला ने कलेक्टर से लगाई गुहार, सरपंची का पर्चा भरने के बाद गुम हो गया नाम....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कतरवार का गंभीर मामला सामने आया जहां सरपंच पद की आदिवासी महिला उम्मीदवार छोटी कोल ने रविवार को कुसमी मे सीधी कलेक्टर मुजिबुर्रहमान खान से कहां साहब सरपंच पद का आवेदन जो मैंने भदौरा सेक्टर में सबमिट करने के लिए जमा किया हुआ था,वह आवेदन मेरा किसी ने गुमा दिया है।जिससे मुझे चिन्ह आबंटित नही हो पाया और इस पंचवर्षी मुझे चुनाव से बंचित होना पड रहा है।
मामले पर सीधी कलेक्टर ने महिला को समय देते हुये बात की एवं कुसमी निरीक्षण मे साथ आये एडीएम बी.के. पांण्डेय को शिकायती पत्र सोपते हुये पूरे मामले पर जांच कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
मामले पर महिला एवं उसके साथ में परिवार के सदस्य ने जानकारी देकर बताया कि दिनांक 6/6/2022 को सेक्टर भदौरा में पहुंचकर उसने फार्म जमा कर रहे पटवारी को अपना आवेदन दिया और कतरवार के जीआरएस ने उस फार्म की पावती भी उसे दी,महिला उम्मीदवार छोटी कोल यह मान रही थी कि उनका फार्म सम्मिट हो चुका है लेकिन जब उनका नाम एनाउन्श नही किया गया तब से वो फार्म की जानकारी के लिये परेशान हो गई खण्ड अधिकारियो से भी गुहार लगाई लेकिन जानकारी उन्हे यही मिली कि आपका फार्म सम्मिट नही हुआ है। जिस पाउती को लेकर महिला उम्मीदवार दर दर भटक रही है।और
बतादे कि आवेदन कर्ता के द्वारा दिये गये शिकायत पत्र मे लगाये जा रहे आरोप में कितनी सच्चाई है। यह तो जांच का विषय है लेकिन इस पंचवर्षीय महिला का आवेदन जो सब बना हुआ था वो सम्मिट नही होने से आदिवासी महिला उम्मीदवार वेहद दुखी है।इस वर्ष चुनाव से वंचित हो गई है।और जिला कलेक्टर से जांच करवाने की मांग की है।वैसे पूरे मामले पर जिला कलेक्टर किस तरह से एक्शन लेगे प्रशासन किस तरह से जांच करेगा क्या तथ्य सामने आयेगे यह देखना दिलचस्प होगा,पूरे मामले पर देखा जाय तो जब फार्म जमा किया जा रहा था तब लोगो ने जमा करते तो देखा होगा एवं पावती वापस करते समय भी लोग होगे जो जांच मे अहम हिस्सा हो सकते है।

Share:

Leave a Comment