सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले के ग्रामीण अंचलों में हो रहे विकास कार्य कितने गुणवत्तापूर्ण हैं शायद इसका आकलन हर कोई ना लगा पाए लेकिन आज घटित एक घटना ने विकास कार्यों के नाम पर हो रही लीपापोती को उजागर कर दिया। जी हां बता दें कि जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी के पोंडी अंतर्गत डुहकुरिया मे एक रेत लदा हाईवा गांव के एक पुल में समा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के इस रास्ते पर वाटर सेट से पुल निर्माण कार्य कराया गया था और उसी रास्ते से हाईवा रेत से भरा गुजर रहा था जैसे ही पुल के पास हाईवा पहुंचा हाईवा का पिछला टायर पूरा पुलिया में समा गया और बड़ा हादसा होते होते बच गया। हालांकि पूरे मामले में हाईवा वाहन ओवरलोडेड होने की बात सामने आ रही है लेकिन पुल की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के पौड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत डुहकुरिया मे एक हाईवा एमपी 05 ha0891 जो रेत से भरा हुआ था,जो डुहकुरिया गांव के एक पुल में समा गया है।मामले पर ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार डुहकुरिया मेन मार्ग से पोडी चित्ता टोला मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर वाटर सेट विभाग से पुल निर्माण कार्य कराया गया था और उसी रास्ते से हाईवा रेत से भरा गुजर रहा था जैसे ही पुल के पास हाईवा पहुंचा हाईवा का पिछला टायर पूरा पुलिया में समा गया और बड़ा हादसा होते होते बच गया,जिसमे चालक क्लीनयर सभी सुरक्षित है लेकिन पुल और हाइवा दोनो क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले पर लोग आकलन यह लगा रहे है कि रेत से भरा वजन हाईवा इस मार्ग से नहीं गुजरना चाहिए था इसके साथ-साथ लोग पुल की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं ,पुल क्षतिग्रस्त है जिससे आवागमन वाधित होगा,घटना के संबंध मे अभी नजदीकी थाने मे सूचना नही दी गई है ऐसे थे शासन प्रशासन पूरे मामले पर किस तरह का एक्शन लेता है,ग्राम पंचायत के पदाधिकारी क्या करते है यह देखने वाली बात है।