भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)-चुनाव के मद्देनजर रखते हुए गुरूवार को भुईमाड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना प्रांगण मे शांति समिति बैठक का आयोजन किया। बैठक में थाना प्रभारी ने शांति भंग व उद्रव मचाने वाले को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी गैर कानूनी काम करता है। तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मताधिकार करना सभी का अधिकार है। मतदाता शांति पूर्वक व निष्पक्ष होकर मतदान करें। अगर किसी व्यक्ति पर कोई मतदान करने के लिए जोर जबरदस्ती करता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस उस पर तत्काल कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई भी पैसा, दारू बांटे, साडी बांटे, कंम्बल आदि का वितरण करे तो सूचित करें, साथ ही नेटवर्क विहीन मतदान केंद्रों पर चर्चा करते विशेष सहयोग करने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ शांति पूर्ण मतदान मे सहयोग की अपील की गई, एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, इस दौरान भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक आर.बी. पाण्डेय, के साथ साथ थाने का समस्त स्टाफ मौजूद था, इसके साथ ही भुईमाड़ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों मे कबीर दास गुप्ता, राजेंद्र साहू, रामशुभग साहू, राजेंद्र गुप्ता, शिवकुमार यादव, गैवटा सहायक सचिव राघवेंद्र यादव, भुईमाड़ सहायक सचिव सुखेन्द्र बैस, एवं भुईमाड़ थाना क्षेत्र कोटवार के साथ साथ बैठक अन्य लोग मौजूद रहे।