सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमिलिया उनि. केदार परौहा के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने पिछले 7 महीने से अपृह्त लड़की को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया है। दिनांक 23/10/21 को फरियादी ने थाने में उपस्थित होकर इस आशय की जबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरियादी की लड़की उम्र 13 बर्ष 10 माह की जो कक्षा 9वी तक पढी लिखी है दिनांक 21/10/21 को कक्षा 09वी की अंकसूची लेने कहकर घर से कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल हिनौती समय 12:00 बजे दोपहर गई थी जब शाम तक अंकसूची लेकर घर वापस नहीं आई तब मैं आसपास के नाते रिश्तेदारी मे फोन से एवं घूमफिर कर आज तक पता तलाश किया किन्तु लड़की का कोई पता नहीं चला मेरी लड़की को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 ताहि के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना अपृह्ता लड़की की पता तलास के हर सम्भव प्रयास किये गये जो दिनांक 01/06/22 को दस्तयाब हुई जिसे दस्तयाबी कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत सुपुर्दगी मे फरियादी उसके पिता को सौपा गया। *उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे * थाना प्रभारी उनि. केदार परौहा ,सउनि चन्द्रमणि पाण्डेय, विनोद त्रिपाठी, ओपी मिश्रा ,प्र.आर. रावेन्द्र परस्ते , आर. जीतेन्द्र सिह , संतोष यादव , दिनेश सिह , संदीप चुतर्वेदी , प्रकाश सिह , महेन्द्र तिवारी , अभिषेकमणि त्रिपाठी, प्रभात तिवारी ,म.आर. संतोषी सिह ,चालक आऱ. अखिलेश तिवारी व सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा का कार्यवाही मे अहम भूमिका रही ।