सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 22 के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगरीय क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 जून को सुबह 10:30 बजे होगा और इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू हो जाएगा। नाम निर्देशन पत्र 18 जून को एक बजे तक जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की समीक्षा 20 जून को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून को दोपहर 3 बजे तक नियत की गई है। निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें आवंटित कर दिए जाएंगे। प्रथम चरण में मतदान 6 जुलाई को और द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को व द्वितीय चरण की मतगणना व परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों के निर्वाचन दलीय आधार पर होंगे। नगर पालिका निगम के महापौर और नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद में पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से ईवीएम से कराया जाएगा।