enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- निर्वाचन कार्य में लापरवाही दो अधिकारियो को पड़ी भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित....

सीधी- निर्वाचन कार्य में लापरवाही दो अधिकारियो को पड़ी भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मुजीबुर्रहमान खान द्वारा आदेश जारी कर त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

जारी आदेशानुसार रिटर्निंग आफीसर जनपद पंचायत सिहावल के प्रतिवेदन अनुसार मनीष द्विवेदी सहकारिता विस्तार अधिकारी सिहावल को पंच, सरपंच पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में नियुक्त किया जाकर क्लस्टर क्षेत्र कुबरी में ड्यूटी लगाई गई थी। श्री द्विवेदी बिना किसी सूचना के कर्तव्य स्थल पर अनाधिकृत रूप से मनमानीपूर्वक अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।

इसी प्रकार शेरबहादुर सिंह पी.सी.ओ. जनपद पंचायत सिहावल की ड्यूटी ए.आर.ओ. सेंटर पतुलखी में सहयोग कार्य हेतु लगाई गई थी किन्तु श्री सिंह द्वारा रिटर्निंग आफिसर के आदेश की अवहेलना करते हुए कर्तव्य स्थल ए.आर.ओ. सेंटर पतुलखी में उपस्थित नहीं होने से निर्वाचन कार्य के संपादन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।

उक्त अधिकारियों को अपने पदीय दायित्वों का पालन नहीं किये जाने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बरती गई स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया हैै। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्त देय होगा। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय जनपद पंचायत सीधी नियत किया गया है।

Share:

Leave a Comment