enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में फिर एक* *नवजात शिशु सहित प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया डाक्टर पर लापरवाही का आरोप*

*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में फिर एक* *नवजात शिशु सहित प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया डाक्टर पर लापरवाही का आरोप*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में गत मंगलवार की रात को फिर एक नवजात शिशु एवं प्रसूता की मौत हो गई है। जिसमें मृतिका के परिजनों के द्वारा डाक्टर सहित स्टाफ नर्सों के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उर्मिला साहू पति विनोद साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत मझिगवां को प्रसव पीड़ा के दौरान बीते मंगलवार को सुबह तकरीबन 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में भर्ती करवाया गया था। जहां रात्रि तकरीबन 10 बजे प्रसूता द्वारा मृत नवजात शिशु को जन्म दिया गया। परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृत शिशु को जन्म देने के बाद प्रसूता का स्वास्थ और अधिक खराब होने लगा। यह देखकर परिजन परेशान होने लगे और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में पदस्थ डाक्टर गुरू प्रसाद द्विवेदी एवं नर्सों का दरवाजा खटखटाया लेकिन यहां पदस्थ अमला चैन की नींद सोता रहा, परिजन कभी नर्स तो कभी डाक्टर का दरवाजा खटखटाते रहे और उधर रात्रि तकरीबन 3 बजे प्रसूता की दर्दनाक मौत हो गई। प्रसूता महिला के मौत की खबर जैसे ही परिवार जनों सहित गांव के लोगों को लगी तो सैकड़ों ग्रामीण सुबह 6 बजे मड़वास अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मड़वास मझौली मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना उपरांत तहसीलदार मझौली बी के पटेल, नगर निरीक्षक मझौली दीपक बघेल घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों को स्वास्थ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन एवं समझाइश दी गई। तत्पश्चात सुबह 8 बजे सड़क का आवागमन बहाल किया गया। विदित हो कि तकरीबन एक माह पहले भी डाक्टर की लापरवाही से मझिगवां गांव के एक आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी।

Share:

Leave a Comment