सीधी ( ईन्यूज एमपी) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने निजी कालेजों और स्कूलों को राजनैतिक संरक्षण और नजराना के दम पर नियमों के विरुद्ध संचालित करने का आरोप लगाया है । एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा के राज्य परिषद सदस्य कामरेड आनंद पांडेय ने कहा जिस तरह से मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित मापदंड तय किया गया है उसको धता वताते हुए संचालकों द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को संचालित किया जा रहा है। भाकपा नेता ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों द्वारा अभिभावकों से फीस के नाम पर इकट्ठा की गयी रकम में अपने अपने राजनैतिक आकाओं को प्रदाय नजराना और शिक्षा विभाग को नजराना चढ़ा कर मनमानी वगैर निर्धारित मापदंड के वगैर किसी रोक-टोक के संचालित है। जिला प्रशासन के नाक नीचे लगे वड़े कालेज 40 वाई, 40 के कमरे में संचालित है। उन विद्यालयों में न तो खेल का मैदान है और ना ही बच्चों के खेलने की सामग्री। कामरेड आनंद ने कहा शैक्षणिक संस्थानों को संचालित करने की इतनी स्वतंत्रता है कि जो जव जहां चाहे दो कमरों के माकान में विद्यालय और कालेज, पैरामेडिकल कालेज विभाग प्रमुखों के सहमति से वगैर मापदंड के संचालित कर सकता है। दुर्भाग्य यह कि आज इन्हीं निजी कालेजों और स्कूलों के वजह से शिक्षा विभाग भी भ्रष्टाचार का केंद्र वन चुका है। भाकपा नेता कामरेड आनंद पांडेय ने कलेक्टर सीधी से मांग किया कि एक कमेटी बना कर जांच करायी जाय और विना निर्धारित मापदंड के सीधी जिले में संचालित निजी, कालेज, पैरामेडिकल कालेज, और स्कूलों की जांच करायी जा कर वंद करवाई जाय ताकि वच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ रोकी जा सके।