सीधी (ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चौकी सेमरिया पुलिस ने 2 नशीली कफ सिरफ़ तस्करो को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली कि 2 व्यक्ति पल्सर मोटरसायकल में बढौरा तरफ से सेमरिया अवैध नशीली कफ सिरफ़ लेकर आ रहे है तब मौके से एक टीम बना के रवाना की गई और रामगढ़ रोड में घेराबंदी की गई।तभी मोटरसायकल क्रमांक MP15MN 8765 से दो लोग आते दिखे जिनको रुकवाकर नाम पता पूंछा गया जो अपना नाम उत्कर्ष द्विवेदी पिता पन्नालाल द्विवेदी तथा दूसरा व्यक्ति ज्ञानू तिवारी पिता रामानंद तिवारी खैरा का बताये तब दोनों व्यक्तियों की तलासी ली गई जो एक झोले में 100 सीसी eskuf कफ सिरफ़ होना पाया गया । *आरोपीगण आदतन अपराधी है और पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।* मामले में अपराध धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट व 8/21,22 NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सेमरिया राकेश सिंह,सउनि भुपेन्द्र बागरी,राजू जायसवाल,आरक्षक ,भुपेन्द्र बागरी ,पुष्पराज बागरी,मुकेश तथा सायबर सेल से प्रदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।