enewsmp.com
Home क्राइम बढ़ते अपराधों पर मझौली पुलिस का शिकंजा, चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

बढ़ते अपराधों पर मझौली पुलिस का शिकंजा, चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में एक बार फिर से चोरी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मझौली पुलिस ने चोरी की लगभग 10 लाख रुपए कीमती 15 बाइक जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मझौली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 मार्च को शिप्टेनराजा पिता मोहम्मद इस्माइल निवासी चौकी पथरोला ने शिकायत की थी की उनकी बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। शिकायत के आधार पर थाना मझौली में एफआईआर दर्ज कर विवेचना की गई।

जिसमें सूचना प्राप्त हुई की उक्त गाड़ी को थानहवा टोला निवासी सोनू खान चला रहा है। जिसकी सूचना पर सोनू खान की घेराबंदी कर पूछताछ गई, जो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई।

साथ ही विस्तृत रूप से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ थाना कोतवाली सीधी, थाना जमोड़ी थाना मझौली के कई गांव में लगभग 15 गाड़ी चोरी की है। इसके बाद सभी बाइक को बरामद किया गया। इन सभी जब्त की गई गाड़ियों की कीमत लगभग दस लाख रुपए है।

चोरी में ये थे आरोपी

सोनू उर्फ इसराफिल खान पिता इसराइल खान निवासी थानहवा टोला थाना कोतवाली जिला सीधी।
अतुल मिश्रा पिता शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी चंदेरी थाना गुड़ जिला रीवा।
गोलू उर्फ अस्मत मंसूरी पिता हजरत मोहम्मद मंसूरी निवासी चंदेरी थाना गुड़ जिला रीवा।
सिद्धार्थ मिश्रा पिता अनसूया प्रसाद मिश्रा निवासी चंदेरी थाना गुड़ जिला रीवा।
पिंटू उर्फ अक्षय दुबे पिता राजेंद्र दुबे निवासी बमुरी थाना जमोडी को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने की दस हजार के पुरस्कृत करने की घोषणा

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त टीम के उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Share:

Leave a Comment