enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश कश्मीर में शहीद हुआ विंध्य का लाल, आतंकी मुठभेड़ में जवान शंकर प्रसाद पटेल को मिली वीरगति....

कश्मीर में शहीद हुआ विंध्य का लाल, आतंकी मुठभेड़ में जवान शंकर प्रसाद पटेल को मिली वीरगति....

सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना के जवान शंकर प्रसाद पटेल सुबह 4.30 बजे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। वह जिले के मैहर तहसील के नौगवां गांव के रहने वाले थे। उनके साथ और भी जवान घायल हुए हैं। शंकर प्रसाद पटेल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, जिससे वह घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। शंकर प्रसाद पटेल CISF में ASI थे। सप्ताहभर पहले ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राजा NHAI में गार्ड है, जबकि छोटा बेटा सुरेन्द्र नागपुर में साफ्टवेयर इंजीनियर है। सुरेन्द्र ने बताया कि सेना के अधिकारियों से बात हुई है। फ्लाइट से पापा का पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से जबलपुर या प्रयागराज( इलाहाबाद) लाया जा सकता है।

बलिदानी शंकर प्रसाद पटेल के गांव नौगवां में जैसे ही उनके वीरगति की खबर पहुंची तो उनके गांव में मातम पसर गया है। प्रशासन के अधिकारी भी गांव भी पहुंच रहे हैं। उनके पार्थिव देह के कल शाम तक उनके गृहग्राम पहुंचने की संभावना है।

Share:

Leave a Comment