enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश अचानक बीमार पड़े जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे,नास्ते के बाद बिगड़ी 15बच्चो कि तबियत......

अचानक बीमार पड़े जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे,नास्ते के बाद बिगड़ी 15बच्चो कि तबियत......

सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना के रहिकवारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों की तबीयत बुधवार की सुबह बिगड़ गई। अचानक बीमार हुए 15 बच्चों को इलाज के लिए नागौद अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक नागौद विकास खंड के ग्राम रहिकवारा में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने सुबह पोहा का नाश्ता किया और फिर उसके बाद असेंबली में आ गए। असेंबली के दौरान ही चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई ,उन्हें संभालना शुरू हुआ ही था कि एक के बाद एक कई और बच्चे अचेत हो गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन आनन फानन में बच्चों को नागौद अस्पताल ले आया। यहां डॉ. वीके तिवारी ने बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया। थोड़ी देर में 5 बच्चों की हालत में सुधार आ गया लेकिन 10 छात्राएं अभी भी भर्ती हैं। जिन बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है उनमें,हितिका बागरी, शुचिता सिंह, दीपाक्षी,सृष्टि सिंह, दीपिका सिंह, श्वेता रावत, नैंसी कोरी, दिव्या बागरी, यशिका नामदेव तथा करीना अहिरवार शामिल हैं। करीना 11 वीं की छात्र है जबकि शेष कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी हैं।फिलहाल यह स्पष्ट नही हो पाया है कि नाश्ते के बाद बीमार पड़े बच्चे फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं या उनके अचेत होने की वजह हीट स्ट्रोक है।

Share:

Leave a Comment