सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना के एक व्यापारी का शव मैहर में रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में बिखरा पड़ा पाया गया। मृतक की शिनाख्त सोशल मीडिया में उसकी तस्वीर जारी किए जाने के बाद हो पाई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है> पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मैहर में रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा मिला। शव कमर से ऊपर और नीचे का हिस्सा दो टुकड़ों में कटा हुआ था। सूचना मिलने पर जीआरपी मैहर के जवान मौके पर पहुंचे और शव को उठवा कर उसकी शिनाख्त में लग गए। मृतक की जेब से सतना से मैहर का रेल टिकट मिला, लेकिन कोई और दस्तावेज नहीं पाए गए। लिहाजा शिनाख्त के लिए उसका फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त दिलीप पंजवानी निवासी सिंधी कैंप के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक सिंधी कैंप में किराना और कोल्ड ड्रिंक्स वगैरह की छोटी सी दुकान चलाता था। पिछले कुछ समय से धंधा ठीक नहीं चल रहा था जिसके कारण वह परेशान रहता था। दो दिन पहले भी वह अपनी कारोबार और आर्थिक दिक्कतों को लेकर परेशान था। शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे वह सतना सिंधी कैंप स्थित घर से निकला। घर वालों ने यही समझा था कि वह कहीं काम से गया होगा, लेकिन कुछ घंटों बाद उसका शव रेल ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा पाया गया। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि जांच के दायरे में अन्य बिंदु भी हैं।