ग्वालियर (ईन्यूज एमपी)- सीमेंट कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर पिछले एक महीने में सीमेंट के दाम 60 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। गत फरवरी माह तक सीमेंट के दाम स्थिर थे, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कंपनियों ने शुरूआत में पांच-पांच रुपए कर बढ़ोतरी की। इसी बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ढुलाई की लागत अधिक होने के कारण सोमवार से कीमतों में इकट्ठा 35 रुपए की वृद्धि कर दी है। अब आगामी 15 अप्रैल से सीमेंट की कीमतों में 15 से 20 रुपए का और इजाफा करने की तैयारी की जा रही है। इससे शहर में सीमेंट के दाम 400 रुपए प्रति बोरी तक पहुंच जाएंगे। गत 19 फरवरी तक सीमेंट के दाम स्थिर थे और उनमें कोई उछाल नहीं आया था। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हो जाने के बाद कच्चे माल की कमी के चलते छह से 11 मार्च के बीच कंपनियों ने सीमेंट के दामों में पांच रुपए की वृद्धि की। इसके बाद अलग-अलग दिनों में पांच बार सीमेंट के दाम बढ़ाए गए। इसके पीछे सीमेंट कंपनियों का तर्क है कि जनवरी और फरवरी माह में सीमेंट की इतनी डिमांड नहीं थी, लेकिन मार्च आते-आते निर्माण कार्यों में तेजी के चलते मांग बढ़ी। इस बीच कच्चा माल उपलब्ध नहीं होने के कारण कीमतें बढ़ाई गई थीं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई, जिससे ढुलाई की लागत पर भी प्रभाव पड़ा है। इस कारण सीमेंट की कीमतें बढ़ाई गई हैं। कंपनियां अप्रैल माह में कीमतें और बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। माइसेम कंपनी ने सोमवार को ही एक प्रोफार्मा जारी कर 15 अप्रैल से सीमेंट के दाम में 15 से 20 रुपए की बढ़ोतरी करने के संकेत भी दे दिए हैं। बिज़नेस टेक्नोलॉजी धर्म राशिफल विचार शिक्षा होम ⁄ मध्यप्रदेश ⁄ ग्वालियर Cement prices Hike News: पेट्रोल-डीजल की तरह बढ़े सीमेंट के दाम, 15 अप्रैल को 400 रुपए प्रति बोरी पहुंच सकती है कीमत Cement prices Hike News: सीमेंट कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर पिछले एक महीने में सीमेंट के दाम 60 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। Updated:Tue, 12 Apr 2022 08:58 AM (IST) Cement prices Hike News: पेट्रोल-डीजल की तरह बढ़े सीमेंट के दाम, 15 अप्रैल को 400 रुपए प्रति बोरी पहुंच सकती है कीमत Cement prices Hike News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीमेंट कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर पिछले एक महीने में सीमेंट के दाम 60 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। गत फरवरी माह तक सीमेंट के दाम स्थिर थे, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कंपनियों ने शुरूआत में पांच-पांच रुपए कर बढ़ोतरी की। इसी बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ढुलाई की लागत अधिक होने के कारण सोमवार से कीमतों में इकट्ठा 35 रुपए की वृद्धि कर दी है। अब आगामी 15 अप्रैल से सीमेंट की कीमतों में 15 से 20 रुपए का और इजाफा करने की तैयारी की जा रही है। इससे शहर में सीमेंट के दाम 400 रुपए प्रति बोरी तक पहुंच जाएंगे। गत 19 फरवरी तक सीमेंट के दाम स्थिर थे और उनमें कोई उछाल नहीं आया था। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हो जाने के बाद कच्चे माल की कमी के चलते छह से 11 मार्च के बीच कंपनियों ने सीमेंट के दामों में पांच रुपए की वृद्धि की। इसके बाद अलग-अलग दिनों में पांच बार सीमेंट के दाम बढ़ाए गए। इसके पीछे सीमेंट कंपनियों का तर्क है कि जनवरी और फरवरी माह में सीमेंट की इतनी डिमांड नहीं थी, लेकिन मार्च आते-आते निर्माण कार्यों में तेजी के चलते मांग बढ़ी। इस बीच कच्चा माल उपलब्ध नहीं होने के कारण कीमतें बढ़ाई गई थीं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई, जिससे ढुलाई की लागत पर भी प्रभाव पड़ा है। इस कारण सीमेंट की कीमतें बढ़ाई गई हैं। कंपनियां अप्रैल माह में कीमतें और बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। माइसेम कंपनी ने सोमवार को ही एक प्रोफार्मा जारी कर 15 अप्रैल से सीमेंट के दाम में 15 से 20 रुपए की बढ़ोतरी करने के संकेत भी दे दिए हैं। ऐसे बढ़ाई गई कीमतें- 19 फरवरी-330 रुपए प्रति बोरी 6 मार्च-335 रुपए 10 मार्च-340 रुपए 27 मार्च-350 रुपए 1 अप्रैल-360 रुपए 10 अप्रैल-380 रुपए निर्माण कार्यों पर पड़ा असर- सिटी सेंटर, न्यू सिटी सेंटर एक्सटेंशन, सिरोल, हुरावली सहित शहर में चल रहीं 100 से ज्यादा कंस्ट्रक्शन साइटों पर सीमेंट की कीमतें बढ़ने का प्रभाव पड़ा है। हालांकि अभी बिल्डरों के पास पुरानी कीमत की सीमेंट का स्टाक है, लेकिन अब आगे खरीद करने के लिए बिल्डर विचार कर रहे हैं। पिछले दिनों सरिए के दामों में उछाल के कारण कुछ दिन के लिए कंस्ट्रक्शन साइटों को बंद कर दिया गया था। अब सीमेंट की कीमतें बढ़ने पर भी बिल्डर काम बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले में बिल्डरों का कहना है कि एक बार फ्लैट या डुपलेक्स की बुकिंग हो जाने के बाद वे कीमतें नहीं बढ़ा सकते हैं। ऐसे में निर्माण की बढ़ी हुई लागत उन्हें स्वयं वहन करनी होगी और इससे उन्हें नुकसान होगा।