enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 100 शीशी नशे की 'आनरेक्स' के साथ तस्कर धराया! SP के निर्देश पर TI तिवारी की टीम ने मारा छापा

100 शीशी नशे की 'आनरेक्स' के साथ तस्कर धराया! SP के निर्देश पर TI तिवारी की टीम ने मारा छापा

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। SP के निर्देश पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने 100 शीशी नशीली कफ सिरप 'आनरेक्स' के साथ एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया। बरामद सिरप की अनुमानित कीमत ₹30,000 बताई गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम झांझ स्कूल के पास दो युवक मोटरसाइकिल में बैठकर नशीली सिरप बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर एक युवक मोटरसाइकिल लेकर अंधेरे में फरार हो गया, जबकि दूसरा युवक बोरी लेकर स्कूल के पीछे भागा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम प्रभाकर उर्फ जागो पटेल पिता अमरजीत पटेल, उम्र 24 वर्ष, निवासी मढ़ा थाना रामपुर नैकिन बताया। उसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी में 100 शीशी ‘आनरेक्स’ ब्रांड की नशीली कफ सिरप बरामद की गई।

आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8, 21, 22, 29 तथा मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी. सुधांशु तिवारी के साथ सउनि रजनीश सिंह, संदीप वर्मा, प्रआर. महेन्द्र विश्वकर्मा, प्रसन्न मिश्रा, रामकरण पासवान, आरक्षक विवेक सिंह, महेन्द्र तिवारी, अमन भट्ट, सै. शशिशेखर उपाध्याय एवं साइबर सेल से कृष्णमुरारी द्विवेदी की भूमिका सराहनीय रही।

Share:

Leave a Comment