enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- 900 कि0मी0 दूर से गिरफ्तार हुए मानव तस्कर,नाबालिक लड़़की हुई दस्तायाब......

सीधी- 900 कि0मी0 दूर से गिरफ्तार हुए मानव तस्कर,नाबालिक लड़़की हुई दस्तायाब......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व थाना प्रभारी बहरी उप निरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में कई सौ किलोमीटर दूर से मानव तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही नाबालिक लड़की को दस्तयाब किया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25/12/2021 को फरियादी(पार्वती परिवर्तित)नाम थाना उपस्थित आकर बताई की मेरी लड़की सरोज( परिवर्तित)उम्र 17 वर्ष दिनांक 18/12/2021 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है जो आज दिनांक तक घर नहीं आई की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गुमशुदा की पता रसी की गई जिसमें मुखबिर तंत्र व तकनीकी दक्षता से अपह्ता लडकी का पता उत्तर प्रदेश चलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहरी द्वारा टीम गठित कर टीम उत्तर प्रदेश भेजा गया जहां पर अपह्ता दस्तयाब हुई जिसके कथन लिए गए जिसमें अपह्ता सरोज (परिवर्तित नाम) ने बताया कि आरोपियों द्वारा अच्छा पैसों वाला काम दिलाने के बहाने से बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश ले जाना एवं आरोपी द्वारा अपने साथी आरोपियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश़ निवासी अन्य आरोपी को 70000 रूपये में बेचना आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के रूप में घर में रखना और किसी से बात नहीं करने देना वह पीड़िता से लगातार दुष्कर्म करना व भागने पर जान से मार देने की धमकी देना बताई कथन पर से मामले में उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 366(क),370 370(क),376(2)एन,120बी, 506 ताही0 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)व्ही, व 3(2)व्हीए, एससी/एसटी एक्ट का इजाफा किया जा कर टीम तैयार कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया जो दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो बताए कि बहला-फुसलाकर लड़की को ले जाकर सभी आरोपों को देना जिसके द्वारा विक्री कर देना बताएं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल सीधी भेज दिया गया अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष जिनको सीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा विवेचना जारी।

*तरीका वारदात*- आरोपी गणों द्वारा काम करवाने के बहाने बहला-फुसलाकर योजना बनाकर अन्य स्थान पर ले जाकर पैसे ले कर बेचना।

पूरे मामले में थाना प्रभारी बहरी उपनिरीक्षक पवन सिंह, सउनि0 रामसिया सोमवंशी, सउनि0 जे0एन0 श्रीवास्तव, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, भगवान सिंह गुर्जर, विवेक द्विवेदी महिला आरक्षक प्रिया तिवारी, पिंकी दुबे ,सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment