ग्वालियर (ईन्यूज एमपी)- ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे स्थित मोहना के पास दौरार गांव में भाजपा नेता के अनाज गोदाम पर शनिवार रात हथियारधारी बदमाशों ने डकैती डाल दी। गोदाम की पहली मंजिल पर बने कमरे में भाजपा नेता सो रहे थे, चौकीदार सरसों भरवाने पास के खेत पर गया था। बदमाश छत के रास्ते से पहली मंजिल पर पहुंचे और भाजपा नेता के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और सरियों व डंडों से पीटा। बदमाश 12 लाख रुपये लूटकर ले गए।दौरार निवासी सुरेंद्र सिंह धाकड़ आसपास गांव के किसानों से अनाज खरीदकर मंडी में बेचने का कारोबार करते हैं। वे भाजपा से जुड़े हैं और जनपद सदस्य भी रह चुके हैं। कारोबार के लिए गांव में घर से करीब पौन किलोमीटर दूर गोदाम बना रखा है। यहां रखवाली के लिए दो चौकीदार रहते हैं। शनिवार रात धाकड़ ने दोनों चौकीदार को पास के खेत से सरसों भरवाने भेज दिया और खुद गोदाम की रखवाली के लिए पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। पैसा कहां रखा है बताने तक सरियों व डंडे से पीटते रहे आधी रात को गोदाम के कमरे में आए चारों बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। उनके हाथ में कट्टा, सरिया व डंडे थे। बदमाशों ने सबसे पहले मेरे मुंह में कपड़ा ठूस दिया और हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। पूछने लगे रुपये कहां रखा है, जब तक मैंने नहीं बताया तब तक सरियों व डंडों से पीटते रहे। चीखने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद मुझे बंधा छोड़कर बदमाश दूसरे कमरे में चले गए। मौका मिलते ही मैंने पहले पैर खोले और बदमाशों से बचने छत से कूदकर भाग गया। जब स्वजन व ग्रामीण को साथ लेकर गोदाम पर लौटा तब तक बदमाश 12 लाख रुपये लूटकर भाग चुके थे।