enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में 31 मार्च तक 138 महिला डॉक्टर की होगी भर्ती, 31 स्त्री रोग, 42 निश्चेतना विशेषज्ञ के भी पद.....

एमपी में 31 मार्च तक 138 महिला डॉक्टर की होगी भर्ती, 31 स्त्री रोग, 42 निश्चेतना विशेषज्ञ के भी पद.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश में समय से प्रसव कराने वाले योग्य चिकित्सक और व्यवस्थाएं न होने के कारण कई बार प्रसव पीड़ा से जूझती गर्भवती की हालत बिगड़ जाती है। भास्कर ने पांच दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के गृह जिलों में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण डिलेवरी प्वाइंट्स (प्रसव केन्द्र) में प्रसव की सुविधा बंद होने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने विशेष अभियान चलाकर डॉक्टरों की भर्ती करने के आदेश दिए हैं। 31 मार्च तक हर बुधवार को जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल, और सीएचसी में डिलेवरी सुविधा मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों और पीजीएमओ की इंटरव्यू के जरिए की जाएगी।

इतने डॉक्टरों की होगी भर्ती

-स्त्री रोग विशेषज्ञ 31 पद (महिला और पुरुष चिकित्सक दोनों के लिए)
- निश्चेतना विशेषज्ञ 42 पद (महिला और पुरुष चिकित्सक दोनों के लिए)
-जिला अस्पताल में महिला चिकित्सा अधिकारी(LMO) 138 पद (सिर्फ महिला डॉक्टर हेतु)
-चिन्हित जिला अस्पतालों में ऑब्सटेट्रिक आईसीयू के लिए मेडिकल ऑफीसर: 38 पद (महिला और पुरुष चिकित्सक दोनों के लिए)

किस डॉक्टर को कितना वेतन

-विशेषज्ञ चिकित्सक, पीजीएमओ को 1.10 लाख से 1.25 लाख प्रतिमाह तक
- चिकित्सा अधिकारी और लेडी मेडिकल ऑफीसर को 65 हजार रूपए प्रतिमाह


2 मार्च की स्थिति में खाली पदों की जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके ऐसे देख सकते हैं।

http://www.nhmmp.gov.in/WebContent/Vacancy/20220302124926407_Special%20Drive%20for%20March-MH%20Vacancy%20Specialists,%20LMO,%20MO-22.02.2022.pdf

भोपाल संभाग के इन अस्पतालों में प्रसव की सुविधा नहीं

-रायसेन : PHC बरखेड़ा, चिकलोद और उपस्वास्थ्य केन्द्र घोघरी
-राजगढ़ : PHC कालीपीठ, रामगढ़, धामंदा, उपस्वास्थ्य केन्द्र (SHC)- बोरखेड़ा, किला अमरगढ़, हिरनखेडे़ -न्यू, कालीतलाई न्यू, सिंदुरिया, झंझारपुर, कोटरीकलां, माना, मंडावर, गिंदोरमीणा, संदवाता
-सीहोर: PHC भाऊखेड़ी, शाहगंज, मर्दनपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र (SHC)- बोरखेड़ा, श्यामपुर, पगरियाहाट, -चारनाल, खंड़वा न्यू, खारी न्यू, बेरखेड़ा खरेट, छीपानेर, जाटमुहाई, सारस, भादकुल।
-विदिशा: CHC पीपलखेड़ा, PHC बर्रो, बंदरबाठा,धुवा, रूसल्यासाहू, उप स्वास्थ्य केन्द्र (SHC) मसूदपुर, -खैरोदा, गंज, सियालपुर, खीरिया जागीर, मोहनखेजड़ा, रूसिया, बमोरीशाला, भोरिया, सोंथार, बलरामपुर, -कालादेव न्यू, महावन, दनवास, जाटोडा, सोमवारा, बिछिया 2, अछाड़ा, छापऊ न्यू, झाेकरजोगी।

ये हैं मापदंड

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिहिन्त लेवल 3 स्तर की सीमॉक संस्थाओं जिला अस्पताल में 10 सिजेरियन डिलेवरी प्रतिमाह और सिविल अस्पताल, सीएचसी लेवल के अस्पतालों में हर महीने कम से कम पांच सिजेरियन डिलेवरी होनी चाहिए। लेवल 2 स्तर के अस्पतालों में हर महीने 10 प्रसव और लेवल 1 स्तर की संस्थाओं में 3 प्रसव प्रतिमाह होने चाहिए। अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक की समीक्षा में भोपाल संभाग में कई डिलेवरी प्वाइंट्स फंक्शनल नहीं हैं।

Share:

Leave a Comment