सीधी (ईन्यूज एमपी):- सीधी जिले से 45 किलोमीटर दूर मड़वास के केंद्रीय सहकारी बैंक में अज्ञात लोगों द्वारा खिड़की को गैस कटर से काटकर तिजोरी में रखें गए रुपए उडा ले गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 2 लाख 6 हजार रुपए बैंक कर्मचारी 25 फरवरी को शुक्रवार शाम को बैंक की तिजोरी में बंद कर बैंक बंद कर दिए थे। तत्पश्चात 26 फरवरी को शनिवार और 27 को रविवार होने के कारण बैंक नहीं खुला था। इसलिए बैंक कर्मचारियों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि यह घटना 25 की रात से 28 फरवरी की सुबह की हो सकती है। चोरी करने गए अज्ञात व्यक्तियों ने बैंक के अंदर घुसने के बाद पहले बिजली कनेक्शन काट दिए फिर इसके बाद कैश लॉकर में घुसकर बैंक के सभी कागजों को लॉकर के बाहर वाले रूम में रख दिये। इसके बाद चोरों ने 2 लाख 6 रुपये में से कुछ राशि पार गए हैं। खबर लिखे जाने तक चोरी गई राशि गिनती नहीं हो सकी है। गत सोमवार जब सुबह बैंक कर्मचारी बैंक खोलने के लिए आये तो इस घटना की जानकारी हुई। तदोपरांत बैंक कर्मियों द्वारा चोरी की जानकारी पुलिस चौकी मड़वास में दी गई। सूचना उपरांत चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। और इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दिये जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपक बघेल मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड से मड़वास बाजार में जाकर ढूढने की कोशिश की गई है। जहां कुछ संदिग्धों को चौकी में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही तिजोरी का दूसरा ट्रे पुलिस द्वारा कटवाया जा रहा है। दूसरा ट्रे कटने के बाद ही चोरी गई राशि का पता चल पाएगा। *घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक*:- घटना जानकारी मिलने पर नवागत पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव मौका स्थल पर जायजा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण बैंक मैनेजर को बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगवाने और दो गन मैन रखने के कड़े निर्देश दिए।