enewsmp.com
Home क्राइम अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुआ वर्षो से फरार गांजा/ शराब तस्कर.....

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुआ वर्षो से फरार गांजा/ शराब तस्कर.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- 4 वर्षो से फरार गांजा व शराब तस्कर को चुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है चुरहट थाना के अपराध क्र0 498/17 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, 499/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 503/17 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट, 321/17 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का आरोपी अगम सिहं पिता पृथ्वीराज सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी चुरहट जिला सीधी (म०प्र०) वर्ष 2017 फरार चल रहा था इसके विरूध्द माननीय न्यायलय व्दारा तीन स्थाई वारंट जारी किये गये थे। जिसका पता तलास पूर्व में भी पुलिस व्दारा किया गया था लेकिन जिले से बाहर रह कर छिप कर अवैध कारोबार कर रहा था।

दिनांक 18/02/2022 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की फरार गांजा / शराब तस्कर अगम सिहं पिता पृथ्वीराज सिंह एक सफेद कार में अवैध शराब रीवा से मोहनिया घाटी के रास्ते चुरहट तरफ आ रहा है। सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत करा कर श्रीमान् वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंजूलता पटले के निर्देशानुसार तथा श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी चुरहट श्री आशुतोष व्दिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चुरहट सतीष मिश्रा एवं चुरहट पुलिस स्टाप के व्दारा वर्ष 2017 से फरार शराब/ गांजा तस्कर अगम सिहं पिता पृथ्वीराज सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी चुरहट को 12 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 63000 रूपये व एक सफेद रंग की टिगोर कार के साथ मोहनिया घाटी के घेरा बंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी के विरूध्द अपराध क्र0 95/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं माननीय न्यायालय विशेष न्यायधीश एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण क्रमांक 01/18 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट एवं मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी जिला सीधी के प्रकरण क्र0 26/18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 27/2018 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में जारी स्थाई वारंटो की तमीली कर आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया न्यायालय व्दारा जेल वारंट जारी कर जेल भेजा गया है

कार्यवाही दौरान टीम में शामिल सदस्य में थाना प्रभारी चुरहट सतीष मिश्रा
सहाउपनिरीक्षक राजमणि अहिरवार आर0 385 महेन्द्र मिश्रा 403 नागेन्द्र पाण्डेय 530 मानेन्द्र शुक्ला महिला आर0 197 अंजली सिहं, 190 आकांक्षा सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी आर0 प्रदीप मिश्रा का शराहनीय भूमिका रही। श्रीमान् वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा किये कार्य की प्रशंसा करते हुये टीम शामिल सदस्यो को नकद ईनाम से पुरूकृत करने की घोषणा की गई है।

Share:

Leave a Comment