सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले के जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के कुशल मार्गदर्शन पर थाना का प्रभारी कुसमी एस पी शुक्ला ने अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे लाल रंग के तीन टेक्टरो पर कार्यवाही कर दी है।खबर लिखे जाने पर एक टै्क्टर पर कार्यवाही चल रही है।ताबडतोड कार्यवाही से लोग माफियाओ की कमर तोड कार्यवाही का दर्जा दे रहे है। प्रदेश मे अवैध रेत को लेकर सरकार के द्वारा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के नये नियम बनाए गये हैं।और उसकी शुरुआत थाना कुसमी से देखने को मिली है बताते चलें की नगर निरीक्षक एस पी शुक्ला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कि गुडुआधार के गोपद नदी मे अवैध उत्खनन किया जा रहा है।जिस पर कुसमी पुलिश ने गुडुवाधार गोपद नदी मे सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही की जहां गुडुआधार के गोपत नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर रहे तीन लाल रंग के नये टैक्टर एवं एक हरे रंग का टै्क्टर को जप्त कर लिया गया है और पुलिश ने टैक्टरो और चालक को कुसमी थाने ले आकर कार्यवाही कर दी है। पुलिश से हासिल जानकारी अनुसार सभी चालको का नाम क्रमशः नरेन्द्र साहू पिता सोमचन्द्र साहू निवासी गुडुआधार,परसुराम साहू पिता शुशील साहू निवासी गुडुआधारmp18ab6647,विरेन्द्र कुमार पिता मणिलाल साहू निवासी गुडुआधार,एवं पप्पू यादव चारो वाहन चालक से टेक्टर को जप्त करते हुये एसपी शुक्ला ने तीन लाल टेक्टरो पर धारा 379-414-21-4के तहत कार्यवाही कर दी है।एवं हरे रंग के टैक्टर पर खबर लिखे जाने तक कार्यवाही की जा रही थी।कार्यवाही के दौरान एस.आई आर. बी .सिहं,एएसआई रजनीश बघेल ,पंकज सिह़,संजीव अग्नि होत्री,सुन्दर गुप्ता शिवराम एवं सैनिक इन्द्रराज सिहं की भूमिका सराहनीय रही। *302के फरार आरोपी को पुलिश ने पकडा* कुसमी पुलिश ने दलवीर वैगा पिता गेदलाल वैगा निवासी गांजर जो 302का अपराधी था जिसे न्यायालय मझौली से गिरफतारी वारंट जारी हुआ था जिसे पकड लिया रविवार होने जिला जेल भेज दिया गया है।