सीधी (ईन्यूज एमपी)-थाना प्रभारी चुरहट के निर्देशन में चौकी सेमरिया पुलिस को द्दिनांक 11/02/22 को मुखबिर की सूचना मिली की 1 वर्ष से फरार बलत्कार व पाक्सो एक्ट का स्थाई वररंटी बुकिंग की गाड़ी ले कर रीवा जा रहा है तब चौकी सेमरिया से एक टीम बना के रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी राशिद खान पिता रयूक खान निवासी झगरहा जिसके विरुध्द अपराध क्रमांक 515/21 धारा 376 व पाक्सो,sc st का कायम था,को मौके से गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सेमरिया उप निरी.राकेश सिंह,सउनि LK अहिरवार,भूपेंद्र बागरी, आर.विवेक,श्रवण,सतीष,मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।