enewsmp.com
Home क्राइम *चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार हुआ चोर, अमिलिया पुलिस ने न्यायालय में किया पेश.....*

*चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार हुआ चोर, अमिलिया पुलिस ने न्यायालय में किया पेश.....*

सीधी (ईन्यूज एमपी)- अमिलिया पुलिस द्वारा स्कूल से पंखे चोरी करने वाले आरोपी को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रामनारायण पटेल पिता उदयभान पटेल उम्र 52 बर्ष निवासी ग्राम कोदौरा थाना अमिलिया का शासकीय हाई स्कूल कोदौरा में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं,जो थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये है कि दिनांक 27-28/09/21 के दरमियानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा शासकीय हाई स्कूल कोदौरा के गांधीजी कक्ष क्र. 02 के दरबाजा में लगे ताला तोड़कर कुल पाँच नग सीलिंग फैन काउन्टन ग्रीव्स लिमिटेड कम्पनी का पुरानी इस्तेमाली कीमती 2500 रूपये के लगभग चोरी कर ले गए थे पता नहीं चलने किस अज्ञात चोर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। थाना अमिलिया मे रिपोर्ट को आया जो रिपोर्ट पर अप क 50/22 धारा 457,380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया व अज्ञात आरोपी की पता तलास के प्रयाश किये गये कड़ी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि जो आरोपी अनिल साहू पिता बाबूलाल साहू निवासी सजवानी थाना अमिलिया से पूछताछ किया गया जिसके पास से चोरी गये 5 नग पंखे में से 4 नग पंखे बरामद हुये। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

*सम्पूर्ण कार्यवाही में* थाना प्रभारी अमिलिया उनि अभिषेक सिह परिहार, उनि. बाई. बी. सिंह, प्रआर आरक्षक राजेन्द्र सिह, रावेन्द्र सिह परस्ते दिनेश सिंह प्रकाश सिह, महेन्द्र तिवारी अरुणेन्द्र पटेल, अभिषेक त्रिपाठी, जीतेन्द्र सिंह, संदीप चतुर्वेदी, प्रभात तिवारी आर. चालक अखिलेश तिवारी का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment