enewsmp.com
Home क्राइम रीवा में चरवाहे की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रीवा में चरवाहे की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रीवा (ईन्यूज एमपी)-जिले के मनगवां थाना अंतर्गत कुइया गांव में बीते दिन चरवाहे की हत्या के चारों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक का आरोपियों से बबूल के पेड़ की पत्ती काटने को लेकर विवाद हो गया था। जब मृतक बकरियों को बबूल की पत्ती खिलाना नहीं बंद किया तो 3 युवक व एक नाबालिग लड़ने ने मिलकर कुल्हाड़ी मार दी थी।

जिससे कुछ ही मिनटों में चरवाहे ने दम तोड़ दिया था। हत्या के दूसरे दिन एसएसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने घटनास्थल की जांच कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। ऐसे में मनगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत चारों आरोपियों को गांव में घेराबंदी कर पकड़ लिया था। जिनको सोमवार की शाम कोर्ट में पेश किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक डीके दाहिया ने बताया कि रविवार की दोपहर 3 बजे सोनू यादव पुत्र सुरेश यादव (19) निवासी ​उमरिहा थाना गुढ़ का मनगवां इलाके के कुइया गांव में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मनगवां पुलिस ने अपराध क्रमांक 53/2022 आईपीसी की धारा 302,34 का प्रकरण कायम पर पीएम कराते हुए डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी थी।


वारदात के दूसरे दिन हत्या के संदेहियों में अश्वनी उर्फ सनी यादव पुत्र रामचरण यादव (20), रामजी यादव पुत्र रामसखा यादव (41), राजकरण यादव पुत्र रामसिया यादव (36) और एक नाबालिग लड़का सभी निवासी ढाढर गांव को पुलिस ने उठाया था। थाना प्रभारी द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों ने हत्या का जुर्म कबूल किया है।


आरोपीगणों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 6 फरवरी की दोपहर बकरी चराते समय सोनू यादव पुत्र सुरेश यादव से विवाद हो गया था। कहा कि मृतक सोनू बबूल के पेड़ की पत्ती काट रहा था। साथ ही अपनी बकरियों को पत्ती खिला रहा था। मना करने पर नहीं माना तो विवाद के समय कुल्हाड़ी की बेंत धोखे से लग गई। इसी बीच सोनू की सांसे थम गई थी

Share:

Leave a Comment