सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- जियावन थाना के बहेरा(डाड़) में एक हृदय विदारक घटना घटी हैं जहां आरोपी शिवप्रसाद उर्फ पप्पू साहू पिता जयकरण साहू उम्र 42 वर्ष ने अपनी पूर्व पत्नी देववती का सर धड़ से अलग कर मौत के घाट उतार दिया है। मृतिका देववती 4 बच्चों की माँ है और आरोपी पति से उसका मौखिक तलाक हो गया था और अब देववती अपने देवर रामसुरेश साहू के साथ रहकर वैवाहिक रूप से जीवनयापन कर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम देववती जब अपने घर की छत पर बैठी थी तभी आरोपी पप्पू ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर तत्काल जियावन नगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की तफशीश कर चंद घंटों के अंदर ही आरोपी पप्पू साहू को गिरफ्तार कर लिया है।