enewsmp.com
Home क्राइम बबूल के पेड़ पर लटकती मिली युवक कि लाश, जांच में जुटी पुलिस.....

बबूल के पेड़ पर लटकती मिली युवक कि लाश, जांच में जुटी पुलिस.....

ईन्यूज एमपी- बाड़मेर जिले के सिवाना थानान्तर्गत पांऊ गांव में सुनसान जगह पर बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे पर युवक का लटका शव मिला। शव मिले पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवाना मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार इटवाया गांव निवासी भट्‌टाराम (27) पुत्र घेवाराम ने बुधवार देर शाम को पांऊ गांव के सुनसान इलाके में बबूल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव को लटका हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव नीचे उतारा। शव को सिवाना मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पादरू चौकी इंचार्ज हेड कांस्टेबल घंमडाराम के मुताबिक मृतक के शव को परिजनों के सामने बबूल के पेड़ से नीचे उतारा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Leave a Comment